Farmers’ Protest Live Updates: Groups of protesting farmers on Tuesday entered Red Fort after breaching police barricades, attacking personnel and even vandalising a bus at ITO. Meanwhile, one protester has been killed near ITO after he was shot at and the tractor he was driving turned turtle.Watch video,
किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान एक किसान की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटीओ के पास एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. ये घटना दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के पास हुई है.बताया जा रहा है कि प्रर्दशन कारी की मौत सड़क हादसे में हुई हैं, क्योंकि जहां उसकी मौत हुई है, वहीं एक ट्रैक्टर भी पलटा हुआ मिला. देखिए वीडियो
#FarmersTractorRally #RepublicDay2021